न्यूज़

संत ज्ञानेश्वर स्कूल में खेलकूद का आयोजन....दौड़ और कलेक्ट द बाल्स में दिखा बच्चों का टैलेंट

संत ज्ञानेश्वर स्कूल में खेलकूद का आयोजन....दौड़ और कलेक्ट द बाल्स में दिखा बच्चों का टैलेंट

रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर स्कूल में 20 दिसंबर को खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। खेलकूद स्पर्धा का शुभारंभ हरीश परमाले एवं अखिल खरे ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। दीप प्रज्जलन के बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विभिन्न स्पर्धाओं में प्री प्राइमरी के बच्चों का टैलेंट नजर आया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया। 
स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि स्कूल के वार्षिक खेलकूद का आजाग आज किया गया। इस दौरान बच्चों को खेल को खेल भावना के साथ खेलना बताया गया। अतिथियों और शिक्षिकों ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया। 
आयोजन के पहले दिन प्री प्राइमरी के बच्चों ने दौड़ और कलेक्ट द बॉल्स गेम में हिस्सा लिया। दौड़ में रियान चक्रवर्ती, मोक्ष छागरीया और तेजस यादव ने बाजी मारी। दौड़ में लड़कियां भी पीछे नहीं थी दिव्यांशी साहू , प्रज्ञदीप दास, दिव्या साहू विजेता बनी। कलेक्ट द बॉल्स में लड़कों में रेयांश व लड़कियों में दिव्या साहू ने अपनी जगह बनाई। वहीं नर्सरी के बच्चे भी पीछे नहीं थे, उन्होंने भी अपनी पूरी ताकत से अपने लिए खेलकूद में अपनी जगह बनाई।