न्यूज़

महाराष्ट्र मंडल बाल वाचनालय के लिए पुरंदर ने दिए दो लाख

महाराष्ट्र मंडल बाल वाचनालय के लिए पुरंदर ने दिए दो लाख

0- सुप्रसिद्ध आर्किटेक्ट टीएम घाटे से वर्षों बाद मिलकर विधायक हुए आश्चर्यचकित 
0- महाराष्ट्र मंडल के हर समाजसेवी कार्यों में साथ देने का किया वादा

रायपुर। गीतांजलि नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले सुप्रसिद्ध वरिष्ठ आर्किटेक्चर टीएम घाटे को महाराष्ट्र मंडल के बाल वाचनालय- उद्यान में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में अपने सामने देख रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा आश्चर्यचकित हो गए। गत कई वर्षों से भोपाल में रह रहे घाटे को उन्होंने तत्काल मंचासीन कर पुष्पमाला से स्वागत किया और उनके साथ अपनी पुरानी यादें ताजा की।
मंच पर विधायक मिश्रा को महाराष्ट्र मंडल के बाल वाचनालय- उद्यान के संदर्भ में घाटे ने विस्तृत जानकारी दी। साथ ही यहां के भावी विकास कार्यों को करवाने का आग्रह भी किया। बाल वाचनालय को लेकर घाटे की भावी योजना से प्रभावित होकर पुरंदर मिश्रा ने विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही यहां आने- जाने के मार्गों की मरम्मत और नाली गहरीकरण व चौड़ीकरण करवाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी महाराष्ट्र मंडल के समाजसेवी कार्यों के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। 
इस मौके पर महाराष्ट्र मंडल की सह सचिव गीता दलाल व वरिष्ठ आजीवन सभासद विकास भाकरे, अजय पुराणिक, शुभम पुराणिक भी साथ थे।मंडल अध्यक्ष अजय काले ने पुरंदर मिश्रा की इस सदाशयता के लिए आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि पुरंदर मिश्रा ने शुक्रवार शाम को महाराष्ट्र मंडल के शंकर नगर स्थित बाल वाचनालय- उद्यान में भाजपा पार्षद सुमन प्रजापति के विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।