तीन दिन की बातों को करें नोट डाउन, तीन महीने में नजर आएगा रिजल्टः काले
- महाराष्ट्र मंडल में तीन दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ समापन
रायपुर। क्लासरुम मैंनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्कील, ऐटिटूड, व्यवहार और सफलता को लेकर आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार के समापन अवसर पर महाराष्ट्र मंडळ के अध्यक्ष अजय काले ने कहा कि इन तीन दिनों में मोटिवेशनल स्पीकर डा. मुकेश शाह, प्रा, अनिल श्रीराम काळेले और इंजीनियर प्रसन्न निमोणकर ने आपको जो भी बातें बताई है। उन बातों को आप नोट डाउन करके रखें। इन बातों को अपने जीवन में उतारने की आदत बनाए। मैं इस बात की गारंटी देता हूं कि अगले तीन महिनों आपको इसका परिणाम नजर आएगा।
बता दें कि महाराष्ट्र मंडळ द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में शिक्षण सत्र 2024-25 का शुभारंभ 26 जून से होना है। ऐसे में पढ़ाई का स्तर अच्छा बनाए ऱखने के लिए स्कूल के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रथम दिन मोटिवेशन स्पीकर डा मुकेश शाह ने क्लासरूम मैनेजमेंट पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं दूसरे दिन प्रा. अनिल श्रीराम काळेले ने कम्युनिकेशन स्कील और तीसरे दिन इंजीनियर प्रसन्न निमोणकर ने ऐटिटूड, व्यवहार और सफलता पर स्पीच दी।
मंडल अध्यक्ष अजय काले ने कहा कि तीनों दिन तीन वक्ताओं ने जो बातें कहीं वह आपको सकारात्मकता की ओर ले जाती है। जीवन में किसी भी प्रकार की सफलता के लिए सकारात्मक सोच बेहद जरूरी है। पढ़ने वाले बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी को पाजिटिव होना चाहिए। नेगेटिविटी आपको अवसाद की ओर ले जाती है। कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रा. अनिल श्रीराम काळेले, स्कूल के सह प्रभारी परितोष डोनगांवकर, सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी, मंडल व्यवस्थापक बीएन नायडू, स्कूल के उप प्राचार्य राहुल वोडितेलकर सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रमुख रुप से उपस्थित थे।