योग दिवस पर प्रशिक्षुकों ने किया योग शिक्षिका आस्था काले का सम्मान
रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ की योग समिति द्वारा प्रतिदिन योग की आनलाइन क्लासेस चल रही है। योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षुओं ने योग शिक्षिका आस्था काले का सम्मान पौधा, साड़ी अन्य उपहार देकर किया। योग दिवस के दिन होने के कारण यह दिन सभी के लिए यादगार बन गया।
महाराष्ट्र मंडल की योग समिति की प्रमुख आस्था काले प्रतिदिन सुबह 6.15 से 7.15 तक आनलाइन मोड पर निःशुल्क योग क्लासेस चला रही है। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग जुड़ रहे है। शुक्रवार, 21 जून को योग प्रशिक्षु शिल्पा चांदोकर, प्रणिता नलगुंडवार, अर्चना जतकर, शताब्दी पांडे, लीना केलकर, डा. अलखनदा नारद, दीपांजलि भालेराव और संध्या खंगन ने आस्था काले का सम्मान किया।
मंडल की आजीवन सभासद संध्या खंगन ने बताया कि छात्रों क अपने गुरुओं का सम्मान करने का मौका मिले तो उन्हें बिल्कुल नहीं चूकना चाहिए। योग दिवस के अवसर हम सभी को अपनी योग शिक्षिका आस्था काले का सम्मान करने का मौका मिला यह हम सभी के लिए सौभाग्य का दिन था। आजीवन सभासद और नियमित रुप से योग क्लास ज्वाइन करने वाली शताब्दी पांडे ने कहा कि प्रतिदिन योग कर मुझे काफी फायदा मिला है। नियमित योग के चलते मेरा दिनचर्चा पहले की तुलना में ज्यादा स्मूथ और स्ट्रेस फ्री रहता है।