महाराष्ट्र मंडल के केंद्रों में राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा पाठ का सिलसिला जारी
0- कोटा और बुढ़ापारा केंद्र की महिलाओं की भक्ति में दिखा जोश
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की ओर से शुरू किए गए राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा पाठ के साप्ताहिक कार्यक्रम का सिलसिला शनिवार, 22 जून को भी जारी रहा। बूढ़ापारा, कोटा, अवनी एवेन्यु दलदल सिवनी, वल्लभ नगर सहित अनेक केंद्रों की महिलाओं ने जारी रखा। इन केंद्रों की महिलाओं ने समीस्थ मंदिर पहुंचकर मंडल के सभासदों व श्रद्धालुओं के साथ राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का कई बार पाठ किया।
आध्यात्मिक समिति की प्रमुख आस्था काले ने बताया कि मंडल द्वारा शुरू किया गया यह अभियान लगातार 25 सप्ताह से जारी है। राम रक्षा स्त्रोत बुध ऋषि कौशिक द्वारा रचित एक ऐसी रचना है, जिसमें राम की उपासना और भक्तों के संकट हरने की शक्ति है। कहते हैं कि जो व्यक्ति प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोतम् का पाठ करता रहता है, वह आने वाली कई विपत्तियों या दुर्घटनाओं से बच जाता है।
बूढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर में इस शनिवार भी राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।श्रद्धालुओं की उपस्थिति में वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान सुनीता साठे, हेमा पराडकर, रीता लोखंडे, पिंकी शर्मा, आस्था काले सहित समाज की अनेक महिलाओं के साथ अन्य भक्त भी मौजूद थे।
कोटा केंद्र की महिलाओं ने पीले रंग की साड़ी के ड्रेस कोड में समीपस्थ मंदिर में पहुंचकर राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान प्रीति यादव, वर्षा चोपकर, माधुरी इंगोले, कल्याणी इंगोले, प्राची देवाते, वंदना कलमेघ, वैशाली पुरोहित, शीना खरे, मोहिनी भिड़े प्रमुख रूप से उपस्थित थीं।
इधर अवनी एवेन्यू दलदल सिवनी परिसर में स्थित मंदिर में श्रद्धालु महिलाओं ने रेणुका पुराणिक के मार्गदर्शन में और वल्लभनगर केंद्र की महिलाओं ने विशाखा तोपखानेवाले, अपर्णा देशमुख, कंचन पुरसदकर के नेतृत्व में राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ किया।