महाराष्ट्र मंडल, रायपुर की स्थापना १७ नवम्बर १९३५ को हुई | संस्था का विधिवत पंजीयन २६ जनवरी १९४४ में किया गया | स्थापना वर्ष से संस्था रायपुर की सामाजिक एवम सांस्कृतिक गतिविधियों में निरंतर योगदान दे रही है | संस्था के उत्साही अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्रारंभ से ही ऐसे कार्यक्रमों को अपनाया जो सामाजिक, मनोरंजन के साथ ही साथ शैक्षणिक भी होते थे | यही कारण है की मंडल के कार्यक्रमों में रायपुर की जनता ने सदैव रुची ली और इन्हें लोकप्रिय बनाया |