नीट टापर क्षितिज को सम्मानित करेगा महाराष्ट्र मंडल, दो जुलाई को होगा भव्य विद्यार्थी सम्मान समारोह
17-Jun-2023
रायपुर। राष्ट्रीय योग्यता- प्रवेश परीक्षा (नीट) के टॉपर क्षितिज सागर हेलोडे का महाराष्ट्र मंडल दो जुलाई को सम्मान करेगा। मंडल के प्रतिष्ठित विद्यार्थी सम्मान समारोह में 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में शामिल संत ज्ञानेश्वर स्कूल के कुंदन बियानी और मुस्कान सिंह को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
महाराष्ट्र मंडल से संक्षिप्त बातचीत में डा. सागर हेलोडे और डा. प्रीति हेलोडे के ज्येष्ठ सुपुत्र क्षितिज ने बताया कि पिछले साल जब उन्होंने नीट की परीक्षा दी थी तो उन्हें महज 322 अंक हासिल हुए थे। इससे वह खासे निराश हुए थे। इस बार दृढ़ संकल्प के साथ प्रतिदिन लगभग 12 घंटे तक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने नीट में 720 में 675 अंक हासिल कर छत्तीसगढ़ में टॉप किया।
महाराष्ट्र मंडल के आजीवन सदस्य डा. सागर हेलोडे ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए क्षितिज ने नौ महीने पहले ही अपना एंड्रॉयड फोन उनके पास जमा कर दिया था और अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर रखकर सफलता हासिल की। क्षितिज बचपन से ही बेहद प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं और वे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी टापर थे।
कार्यकारिणी सदस्य भागीरथी कालेले ने बताया दो जुलाई को चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में विद्यार्थी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन इसलिए है भी भव्य है क्योंकि कोरोना संक्रमण काल के बाद यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों के साथ डा. अंबेडकर हॉस्पिटल की सेवाभावी नर्सों को भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह में महाराष्ट्र मंडल के आजीवन सदस्यों के ऐसे 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान बच्चे सम्मानित किए जाएंगे।