मोटिवेशनल कार्यशालाः डाॅ. मंजरी बक्षी ने बताया एक शिक्षक कैसे अपने मष्तिक को करता है कंट्रोल
रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर स्कूल में 8 जून गुरुवारको मोटिवेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रुप में मोटिवेशनल स्पीकर और पूर्व प्राचार्य डा. मंजरी बक्षी उपस्थित रहीं। कार्यशाला में स्कूल की सभी महिला शिक्षिका विशेष रुप से उपस्थित रहीं।
संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्राचार्य श्री मनीष गोवर्धन ने डा. मंजरी बक्शी का परंपरागत तरीके से स्वागत करते हुए उन्हें पुष्प भेंट किया। वहीं शिक्षिका भारती सहगल ने उन्हें सूत माला पहनाकर उनका सम्मान किया।
कार्यशाला में बक्शी मैडम ने समय संयोजन, सकारात्मक सोच तथा 'जीवन के क्षेत्र' एक विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक शिक्षक अपने मस्तिष्क को कैसे कंट्रोल करें व उससे सही कार्य करवाएं। आज की कार्यशाला का संचालन शिक्षिका तृप्ति अग्निहोत्री ने किया। अतिथि का परिचय शिक्षिका शिखा शर्मा ने दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका सुनिधि रोकड़े ने दिया।