न्यूज़

शंकर नगर बाल वाचनालय में एक जून से नाट्य कार्यशाला

 शंकर नगर बाल वाचनालय में एक जून से नाट्य कार्यशाला
रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ के शंकर नगर महिला केंद्र की ओर से एक जून से शंकर नगर स्थित बाल वाचनालय में सभी आयु वर्ग के महिला, पुरुष और बच्चों के लिए एक जून से नाट्यशाला प्रारंभ की जाएगी। शंकर नगर बाल वाचनालय की प्रभारी गीता दलाल ने बताया कि शनिवार को शंकर नगर में हुई महिला केंद्र की बैठक में इस संबंध में कई निर्णय लिए गए हैं। 
 
गीता दलाल ने बताया कि महिला केंद्र में लिए गए निर्णय के अनुसार शंकर नगर बालवाड़ी में आगामी दिनों में कई कार्यक्रम होंगे। 3 जून से बाल संस्कार केंद्र शुरू होगा। इसमें बच्चों को हमारे संस्कारों के बारे में बताने के साथ कई चीजों का ज्ञान दिया जाएगा। वहीं बाल वाचनालय में 1 से 12 जून तक नाट्य कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। 
 
उन्होंने आगे कहा कि नाट्य कार्यशाला और बाल संस्कार केंद्र के लिए सभी को जिम्मेदारी दे दी गई है। नाट्य कार्यशाला में प्रत्येक आयु वर्ग के महिला-पुरुष एवं बच्चे शामिल हो सकते है। इसमें भाग लेने के लिए पंजीयन कराना आवश्यक होगा। नाट्य कार्यशाला में शामिल होने और इसके लिए पंजीयन कराने के लिए गीता श्याम दलाल 9424217229,अर्पिता बेडेकर 9827977966, तोशिका भुजबल, 7566666925 से संपर्क किया जा  सकता है।
 
गीता दलाल ने बताया कि संस्कार केंद्र में मुख्य रूप से गीता श्याम दलाल, मधुरा भागवत, पुष्पा जावळेकर, सपना कडू, तोशिका भुजबल और आरती गोवर्धन उपस्थित रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि मंडळ के जिन सदस्यों का जून माह में जन्मदिन आता है। उन सभी का जन्मदिन सेलिब्रेशन माह के दूसरे शनिवार को मनाया जाएगा।