न्यूज़

महाराष्ट्र मंडळ में हुई सामान्य सभा.... डे केयर सेंटर के साथ ‘मातोश्री’ के तहत होंगे विविध आयोजन

महाराष्ट्र मंडळ में हुई सामान्य सभा.... डे केयर सेंटर के साथ ‘मातोश्री’ के तहत होंगे विविध आयोजन
रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ की वार्षिक सामान्य सभा (एजीएम) रविवार को सुबह सर्वसम्मति से पारित किए गए विभिन्न प्रस्तावों के साथ संपन्न हुई। सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रस्ताव मंडळ के विभिन्न समितियों और पदाधिकारियों की सक्रियता के आधार पर महत्व देने पर सर्वसम्मति बनी। सभा में संत ज्ञानेश्वर स्कूल के 12वीं बोर्ड की मेरिट में आए कुंदन बियानी और मुस्कान सिंह की उपलब्धि की तालियों के साथ प्रशंसा की गई। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इसके लिए शाला प्रभारी निरंजन पंडित सह प्रभारी पारितोष डोनगांवकर, प्राचार्य मनीष गोवर्धन सहित पूरे स्टाफ को भी बधाई दी गई। 
 
सामान्य सभा की शुरूआत सचिव चेतन दंडवते की ओर से आहवाल के वाचन से हुई। हालांकि उपस्थित सभी सदस्यों ने आहवाल मिलने के कारण इसके वाचन को आवश्यक नहीं बताया। तत्पश्चात चेतन दंडवते ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय पत्रक का वाचन किया। जिसे सामान्य सभा ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इसके उपरांत सदस्यों की ओर से मिले प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। और अध्यक्ष अजय काळे ने मंडळ के पूर्व पदाधिकारी एवं आजीवन सदस्य टीएम घाटे के प्रस्ताव का वाचन किया। जिसके अनुसार घाटे ने अपनी पत्नी स्व. मीना घाटे की स्मृति में मातोश्री के नाम से विविध आयोजन करने का प्रस्ताव दिया। समस्त आयोजनों के खर्च की जिम्मेदारी स्वयं लेते हुए। मंडळ के नाम पर 20 लाख रुपये का एक फिक्स डिजापिट करने की बात कहीं है। जिससे मिलने वाले ब्याज की राशि को इन आयोजनों पर खर्च किया जाएगा।
 
 
टीएम घाटे के प्रस्ताव के अनुसार मातोश्री के तहत नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जाना है। शाम को पांच से छह बजे के बीच अधिकतम 40 मिनट वाले नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला जनजागरण एवं बच्चों को जागरूक करने के ज्वलंत विषय होंगे। इसी प्रकार सरकारी एवं नगर निगम की शालाओं में 7वीं-8वीं के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यकतानुसार उनके लिए सैनेटरी पेड की पूर्ति करने की व्यवस्था की जाए।
 
मंडळ की ओर से बुजुर्गों के लिए डे केयर सेंटर शुरू करने के प्रस्ताव पर भी सदस्यों ने सहमति दी। इस सेंटर में वरिष्ठजनों को सुबह छह बजे से रात 9 बजे तक पूरी सुविधा के साथ रहने की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान वे योगा, व्यायाम, स्नान-ध्यान, समाचार पत्र-पत्रिका वाचन, नास्ता, भोजन, आराम के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा भजन-कीर्तन, मनोरंजन जैसी गतिविधियां संचालित की जाएगी।
 
अध्यक्ष अजय काळे ने मंडळ की कार्यकारिणी की ओर से आजीवन सदस्यों को भवन की बुकिंग में मिलने वाली 20 प्रतिशत छूट को अगले पांच वर्षों तक स्थगित रखने का प्रस्ताव सभा में रखा। जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से हाथ ऊपर कर पारित कर दिया। इसी तरह अपर्णा काळेले ने महिला केंद्रों के माध्यम से बच्चों को हनुमान चालीसा, रामरक्षा, मना चे श्र्लोक, मंत्रोचार, पाठ कराने के लिए संस्कार शिविर लगाने के प्रस्ताव को भी सहस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया।
 
अध्यक्ष काळे ने कार्यकारिणी की ओर से पारित एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव की चर्चा की। जिसके अनुसार मंडळ की विभिन्न समितियों के अध्यक्ष एक रजिस्टर के माध्यम से उनकी होने वाली बैठकों और आयोजनों में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति दर्ज करेंगे। साथ ही आयोजनों में समिति के सदस्यों की सक्रियता भी देखी जाएगी। तत्पश्चात प्रत्येक तीन माह में समितियों की समीक्षा बैठक में सक्रिय और निष्क्रिय पदाधिकारियों को चिन्हित कर कार्यकारिणी में यथोचित फेरबदल किया जाएगा। इस प्रस्ताव को भी सदस्यों ने पारित किया।
 
सामान्य सभा के अंत में कार्यकारिणी सदस्य भागीरथी काळेले ने वित्तीय वर्ष में मंडळ के दिवंगत सदस्यों की सूची का वाचन किया, उसके बाद सदस्यों ने दिवगंत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ।