न्यूज़

दिव्यांग बालिकाओं को भी मिलेंगे रोजगार... रोटरी क्लब ने महाराष्ट्र मंडल को दिलाया भरोसा... बालिकाओं में दिखा उत्साह

दिव्यांग बालिकाओं को भी मिलेंगे रोजगार... रोटरी क्लब ने महाराष्ट्र मंडल को दिलाया भरोसा... बालिकाओं में दिखा उत्साह
रायपुर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर मिलेनियम और रोटरी क्लब आफ रायपुर नार्थ की ओर से वार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन महाराष्ट्र मंडळ भवन रायपुर में किया गया। कार्यक्रम में पधारे डिस्ट्रिक गर्वनर शशांक रस्तोगी ने कहा कि इस क्लब ने रोटरी के उद्देश्यों को समाज तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने क्लब द्वारा वर्ष भर आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा भी की। उन्होंने महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित दिव्यांग बालिका गृह की बालिकाओं को रोजगार के अवसर देने की घोषणा की। साथ ही महाराष्ट्र मंडल द्वारा किए गये कार्यों की सराहना की। 
 
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर नार्थ एवं मिलेनियम के संयुक्त प्रोजेक्ट कैंसर डिटेक्शन वैन क्रय करने हेतु रोटरी इंटरनेशनल एवं डिस्ट्रिक्ट द्वारा अनुदान उपलब्ध कराने हेतु प्रयास करने की घोषणा की गई। उन्होंने क्लब के सफल आयोजन के लिए क्लब के अध्यक्ष अरविंद जोशी और श्याम सुंदर खंगन को बधाई दी।
 

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर मिलेनियम के अध्यक्ष अरविंद जोशी ने क्लब में नए सदस्य बनाने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी के किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। वहीं रोटरी क्लब आफ रायपुर नार्थ के अध्यक्ष श्याम सुंदर खंगन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में क्लब के सालभर हुए कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए नए सदस्य बनाने की चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन शर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन अरविंद जोशी ने किया।