न्यूज़

समाजसेवी संस्था महाराष्ट्र मंडळ की तीन विभूतियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

समाजसेवी संस्था महाराष्ट्र मंडळ की तीन विभूतियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

रायपुर। छत्तीसगढ़ राजभवन में महाराष्ट्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक संस्था महाराष्ट्र मंडळ की तीन विभूतियों को राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने सम्मानित किया। जिसमें मंडळ के अध्यक्ष अजय मधुकर काले, महिला प्रमुख बिशाखा तोपखानेवाले और समाजसेवी सुधाकर माधव कोंडापुरकर शामिल रहे।

एक मई को राजभवन में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल बिश्व भूषण हरिचंदन ने कहा कि विशाल मतभेदों के बावजूद हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें है। विविधता में एकता की भावना हमारे देश को महान बनाती है। छत्तीसगढ़ के विकास में महाराष्ट्रीयन समुदाय के लोगों का भी विशेष योगदान रहा है। इनके सामाजिक कार्यों से अन्य समाज के लोगों को भी प्रेरणा मिली है। उन्होंने मंडळ के कार्यों की सराहना की।

 

महाराष्ट्र मंडळ के पारितोष डोनगांवकर ने बताया कि राज्यपाल ने महाराष्ट्र दिवस पर महाराष्ट्र मंडळ के समाजसेवियों का सम्मान किया। 20 वर्ष  की अल्पायु में समाजसेवा से जुड़ नेत्रदान, देहदान और 64 बार रक्तदान कर चुके महाराष्ट्र मंडळ के अध्यक्ष अजय मधुकर काले, 15 वर्षों से महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही मंडळ की प्रमुख प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले और मंडळ के वरिष्ठ सदस्य और समाजसेवी सुधाकर माधव कोंडापुरकर का सम्मान किया। पारितोष ने बताया कि सुधाकर माधव कोंडापुरकर पिछले 40 वर्षों से समाज,सेवा की क्षेत्र में काम कर रहे है। 70 वर्ष की आयु में इन्होंने मातृछाया संस्थान आरंभ किया। जहां एक दिन से 5 वर्ष तक के बच्चों की देखरेख शासन के सहयोग से हो रहा है। यह सेवा कार्य अब 90वर्ष की आयु में भी जारी है।