न्यूज़

एमएमसीएल में पुरुष वर्ग से महाराणा प्रताप और महिला वर्ग से सरोजनी नायडू टीम बनीं विजेता

 एमएमसीएल  में पुरुष वर्ग से महाराणा प्रताप और महिला वर्ग से सरोजनी नायडू टीम बनीं विजेता
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल में हुए महाराष्ट्र मंडल क्रिकेट लीग का फायनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया।  इससे पहले सेमीफायनल मुकाबला खेला गया। पुरुष वर्ग के फायनल मैच में महाराणा प्रताप टीम ने शहीद राजगुरु टीम को हराकर शील्ड पर कब्जा कर लिया। महिला वर्ग में सरोजनी नायडू टीम अवंती बाई टीम को हराकर विजेता बनीं। फायनल मैच को लेकर दर्शकों में जोरदार उत्साह का माहौल देखा गया। 
 
 
बता दें कि पुरूष वर्ग में शहीद राजगुरु टीम ने फायनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया था। गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में सुभाष चंद्र बोस टीम और महाराणा प्रताप टीम आपस में भिड़ी। सुभाषचंद्र बोस की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित छह ओवर में सुभाष चंद्र बोस टीम ने चार विकेट खोकर 15 रन बनाए। जिसमें प्रज्जवल दलाल ने 7 और स्पर्श केसकर ने 6 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते मैदान में उतरी महाराणा प्रताप ने बिना कोई विकेट खोए 16 रन बना फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। महाराणा प्रताप टीम की ओर से राजेश महाजन ने 7 और अभय शेष ने 4 रन बनाए। 
 
 
पुरूष वर्ग का फायनल मुकाबला महाराणा प्रताप और शहीद राजगुरु टीम के बीच हुआ। टास जीतकर राजगुरू टीम ने पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित छह ओवर में तीन विकेट खोकर 26 रन बनाए। 26 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में महाराणा प्रताप की टीम ने एक विकेट खोकर 27 रन बनाए। महाराणा प्रताप टीम के अभय शेष 19 रन बनाकर और सागर देशपुत्रो 9 रन में नाटआउट रहे। इस तरह फाइनल मुकाबला महाराणा प्रताप टीम जीत गई। 
 
 
 
महिला वर्ग की रानी अवंती बाई टीम और सरोजिनी नायडू क्रिकेट टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गाया। टास जीतकर अवंती बाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित ओवर में टीम ने दो विकेट खोकर 31 रन बनाए। जिसमें रेणुका पुराणिक ने 9 और सृष्टि दंडवते ने 8 रनों का योगदान दिया। सेकंड इनिंग में मैदान में उतरी सरोजनी नायडू टीम ने बिना कोई विकेट खोए 32 बनाए। सर्वाधिक स्कोर डाली यादव का रहा।