न्यूज़

संत ज्ञानेश्वर स्कूल में मना शाला प्रवेशोत्सव, पुष्पवर्षा के साथ नौनिहालों का स्वागत

 संत ज्ञानेश्वर स्कूल में मना शाला प्रवेशोत्सव, पुष्पवर्षा के साथ नौनिहालों का स्वागत
रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रियदर्शिनी नगर में 5 अप्रैल को नए शिक्षण सत्र के लिए शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। पहले दिन स्कूल आने वाले नौनिहाल बच्चों का पुष्पवर्षा के साथ शिक्षकों और शाला परिवार ने स्वागत किया। इस अवसर पर शाला प्रभारी निरंजन पंडित, सह प्रभारी पारितोष डोनगांवकर और स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन उपस्थित रहे। 
 
प्राचार्या मनीष गोवर्धन ने बताया कि शिक्षण सत्र 2023-24 में स्कूल के पहले दिन बच्चों की उपस्थित अच्छी रही। स्कूल आने वाले नौनिहालों का शाला परिवार की ओर से फूलों से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि नर्सरी, केजी-1 में प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिए स्कूल उनका दूसरा घर होता है। क्योंकि यहां वह काफी समय व्यतीत करते है। ऐसे में पहले दिन बच्चों के मन से झिझक दूर करने का पूरा प्रयास किया गया। बच्चों के साथ शिक्षकों ने खूब खेला। 
 
महाराष्ट्र मंडळ के कार्यकारिणी सदस्य और स्कूल के प्रभारी निरंजन पंडित ने कहा कि इस स्कूल में हम बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देते है। हम चाहते है कि यहां आने वाला हर बच्चा इसे अपना घर समझे। इसलिए स्कूल के पहले दिन बच्चों को एक दूसरे से घुलने मिलने और शिक्षकों को पहचानने का मौका दिया है। शिक्षकों ने बच्चों को खूब खिलाया। सह प्रभारी परितोष डोंनगांवकर ने बताया कि स्कूल का पहला दिन बच्चों के साथ परिजनों के लिए भी खास होता है। इस पल को यादगार बनाने के लिए बच्चों का फूलों से स्वागत किया गया।