न्यूज़

महाराष्ट्र मंडल में मनाया जाएगा शहादत दिवस... अमर बलिदानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी जाएगी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र मंडल में मनाया जाएगा शहादत दिवस... अमर बलिदानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी जाएगी श्रद्धांजलि
रायपुर। भारत को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने अपने सिर पर कफन बांध अंग्रेजों की नाक में दम करने वाले देश के तीन नौजवानों को 23 मार्च 1931 को लाहौर में सूली पर चढ़ा दिया गया था। हंसते—हंसते अपनी जान लुटाने वाले शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु देश के ऐसे अमर बलिदानी हैं, जिनकी याद में पूरा देश 23 मार्च को शहादत दिवस के रूप में याद रखता है। 
 
इन तीनों अमर बलिदानियों को साल 1931 में 23 मार्च को अंग्रेजों ने लाहौर में फांसी दी थी। आज उनकी शहादत की 92 वीं वर्षगांठ है। इन अमर बलिदानियों की शहादत पर हर साल महाराष्ट्र मंडल में उनके सम्मान में विशेष आयोजन किया जाता है और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए जाते हैं। 
 
महाराष्ट्र मंडल के युवा प्रमुख विनोद राखुंडे ने बताया कि हर साल की तरह ही इस बार भी महाराष्ट्र मंडल अपने इन तीनों वीर शहीदों की याद में शहादत दिवस मनाने जा रहा है। उनकी शहादत के सम्मान में शाम 6.30 बजे शहीदी दिवस का आयोजन किया गया है।