न्यूज़

महाराष्ट्र मंडल, हनुमान मंदिर समिति की प्रभात फेरी में दिखा युवाओं, महिलाओं व बच्चों का उत्साह

महाराष्ट्र मंडल, हनुमान मंदिर समिति की प्रभात फेरी में दिखा युवाओं, महिलाओं व बच्चों का उत्साह
रायपुर।  हनुमान मंदिर तात्यापारा के साथ महाराष्ट्र मंडल ने आज हिंदू नव वर्ष व गुढी पाडवा के अवसर पर आकर्षक प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी की विशेषता घोड़े पर सवार तलवारधारी युवा शिवाजी महाराज, उनके सामने बच्चों की वानर सेना और रथ पर सवार विभिन्न रूपों में सजे नन्हें- मुन्ने बच्चे रहे।  
 
 
हनुमान मंदिर से सुबह 7:30 बजे सैकड़ों भक्तों की जोशीली उपस्थिति के साथ निकाली गई प्रभातफेरी में युवाओं और महिलाओं की धुमाल पार्टी सच में धमाल मचाते हुए दिखी। साथ में सड़क पर लेझिम बजाते और नृत्य करतीं हुईं महिलाओं की टोली ने बता दिया कि पिछले कुछ दिनों से हिंदी स्पोट्रिंग ग्राउंड पर जारी उनकी प्रैक्टिस कितनी दमदार थी। 
 
 
महाराष्ट्र मंडल युवा समिति, पर्यावरण समिति, कला एवं संस्कृति समिति व सांस्कृतिक समिति के सदस्य भी प्रभात फेरी में शामिल हुए। प्रभात फेरी तात्यापारा से शुरू होकर शारदा चौक, जयस्तंभ चौक से यू टर्न लेते हुए वापस तात्यापारा चौक हनुमान मंदिर पहुंची। रास्तेभर पटाखों की गूंज और धुमाल व लेझिम के मधुर संगीत को देखने- सुनने के लिए करीब से आने- जाने वाले लोगों को अपनी गाड़ी रोकने अथवा धीमी करने विवश कर दिया।
 
 
प्रभात फेरी हनुमान मंदिर से निकलकर फूल चौक, शारदा चौक से यू टर्न लेते हुए वापस फूल चौक, तात्यापारा चौक, आजाद चौक से होते हुए हनुमान मंदिर लौटी. मंदिर के सामने काफी समय तक धुमाल व लेझिम की टोलियों ने अपने हुनर का जमकर प्रदर्शन किया। मंदिर में महाआरती के बाद प्रभात फेरी का समापन हुआ। 
 
 
प्रभात फेरी में मंडल के अध्यक्ष अजय काळे, अंजलि काळे, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर खंगन, सचिव चेतन दंडवते, सृष्टि दंडवते, प्रकृति दंडवते, सह सचिव सुकृत गनोदवाले, गीता दलाल, परितोष डोनगांवकर, दीपक किरवईवाले, विशाखा तोपखानेवाले, नमिता शेष, निरंजन पंडित, अक्षता पंडित, शचिंद्र देशमुख, शिल्पा देशमुख, कल्पना किरवईवाले, सुनील गनोदवाले, युवा समिति के प्रभारी विनोद राखुंडे, नवीन देशमुख, संस्कार समिति की गौरी क्षीरसागर, कला संस्कृति समिति की प्रभारी भारती पलसोदकर, अजय पोतदार, मेघा पोतदार, पर्यावरण समिति के प्रभारी अभय भागवतकर, सह प्रभारी वैभव बक्षी, विशाल बक्षी, शेखर क्षीरसागर, योग और आध्यात्मिक समिति की प्रभारी आस्था काळे, अभय काळे, हेमंत मार्डीकर, अपर्णा देशमुख, बृहन्महाराष्ट्र मंडल के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सुबोध टोले, साक्षी टोले, रोहिणीपुरम महिला केंद्र की श्यामल जोशी, राजश्री वैद्य, सौ. साड़ेगांवकर, मराठा समाज के अध्यक्ष गुणवंत राव घाडगे, मराठा युवा समाज के अध्यक्ष योगेश पवार सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे. वहीं हनुमान मंदिर समिति की ओर से अध्यक्ष चंद्रकांत मोहदीवाले, सुरेखा हिशीकर, अलका लेले, जरुरी कुदरत, सुनील परेतकर, श्री कान्हे, सागर राजिमवाले समेत कई सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।