न्यूज़

महाराष्ट्र मंडल में पैन और आधार कार्ड शिविर 18 और 19 मार्च को

 महाराष्ट्र मंडल में पैन और आधार कार्ड शिविर 18 और 19 मार्च को

रायपुर। इनकम टैक्स भरने, बैंक और अन्य कई जगहों पर पैन कार्ड आवश्यक होता है। लोग पैन कार्ड बनवाने के लिए च्वाइस सेंटर के चक्कर काटते है। वहीं कई लोगों को अपने पैन कार्ड में सुधार करवाना होता है। ऐसे में महाराष्ट्र मंडल रायपुर की ओर से दो दिवसीय पैन और आधार कार्ड शिविर लगाया जा रहा है। शिविर का आयोजन 18 और 19 मार्च को चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा।
महाराष्ट्र मंडल के परितोष डोनगांवकर ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल की ओर से 18 एवं 19 मार्च को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर लगाया जाएगा। शिविर में नया पैन कार्ड, पैन कार्ड में सुधार, नया आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में सुधार जैसे मोबाईल नंबर, बायोमैट्रिक अपडेट या घर का पता बदलवाया जा सकता है।
पारितोष ने बताया कि शिविर का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है। नया पैन कार्ड बनवाने या पैन कार्ड में सुधार के लिए व्यक्ति को अपडेटेड आधार कार्ड की फोटो कापी और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। वहीं नया आधार बनवाने के लिए नवीनतम एड्रेस प्रूफ की मूल प्रति आवश्यक होगी। वहीं पांच वर्ष तक के बच्चों को सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट की मूल प्रति लगेगी। 5 वर्ष तक के बच्चों के साथ माता-पिता मे से किसी एक का पंजीयन के समय रहना आवश्यक है।
पैन कार्ड क्यों आवश्यक है ?
पैन कार्ड की आवश्यकता हमें आयकर संबंधित कार्यों के साथ-साथ बैंकिंग से कार्यों में भी पड़ती है। आयकर विभाग की ओर से पैन कार्ड जारी किया जाता है। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो बहुत से वित्तीय कार्य बाधित हो सकते हैं।  वित्तीय लेनदेन के अलावा भी कई कार्यों के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। यदि छोटे बच्चों का आधार उपलब्ध है तो उनका पैन भी बनाया जा सकता है जो कि बच्चों के भविष्य के वित्तीय प्रबंधन में सहायक होता है।   
आधार कार्ड क्यों आवश्यक है?
आधार कार्ड आज संपूर्ण विश्व की सबसे वृहद बायोमेट्रिक प्रणाली है।  आधार में उपलब्ध बायोमेट्रिक को नियत अंतराल में अपडेट कराना आवश्यक है, अन्यथा योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी हो सकती है।  सामान्यतया बायोमेट्रिक में फिंगर प्रिंटस, आइरिस एवं फोटो अपडेट किए जाने के लिए शासन द्वारा नागरिकों को जागरूक किया जाता है। आधार में वर्तमान पता (Address) भी अपडेट होना चाहिए, जिसके लिए Valid Address Proof की मूल प्रति आवश्यक है, जिसके अनुसार ही आधार अपडेट किया जा सकता है।   इसके साथ-साथ मोबाईल नंबर एवं ईमेल अड्रेस भी आधार में होना चाहिए। शासन की अधिकतर योजनाओं का लाभ प्रदाय करने के लिए आधार मान्य है।  Income Tax रिटर्न फाइल करने के लिए भी आधार का पैन से लिंक होना आवश्यक है।