न्यूज़

महाराष्ट्र मंडल में ढोल- लेझिम प्रशिक्षण के साथ हिंदू नववर्ष की तैयारियां शुरू

 महाराष्ट्र मंडल में ढोल- लेझिम प्रशिक्षण के साथ हिंदू नववर्ष की तैयारियां शुरू
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की ओर से हिंदी स्पोर्टिंग मैदान पर ढोल और लेझिम बजाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसे लेकर युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह है। 22 मार्च को हिंदू नववर्ष, गुढ़ीपड़वा के अवसर पर निकाली जाने वाली प्रभात फेरी की तैयारी के लिए यह प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है, जो 18 मार्च तक ही रहेगा। यदि धुमाल और लेझिम सीखने के इच्छुक महिलाएं और युवा और भी जुटते हैं तो प्रशिक्षण शिविर की अवधि बढ़ाई जा सकती है।
 

 
महाराष्ट्र मंडल महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि  22 मार्च को सुबह 7:30 बजे प्रभात फेरी तात्यापारा स्थित हनुमान मंदिर से सुबह निकाली जाएगी, जो शारदा चौक, जय स्तंभ चौक से यूटर्न लेते हुए वापस हनुमान मंदिर लौटेगी। प्रभात फेरी में महिलाएं भगवा रंग के फेटे, नववारी पातळ के साथ शामिल होंगी। इसमें महाराष्ट्र मंडल के सदस्यों के अलावा मराठा समाज, कुणबी समाज, तेली समाज के सदस्य भी शामिल होने वाले हैं। यही सदस्य इन दिनों ढोल और लेझिम प्रशिक्षण में बढ़- चढ़कर भाग ले रहे हैं। 
 
 
विशाखा के अनुसार धुमाल बजाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला रुकमणी रामटेके से खिलेश्वरी, गीता हाटे, नीता भंडारकर, अपर्णा देशमुख, अर्चना धर्माधिकारी, तोशिका भुजबल, सपना कडू, आरती गोवर्धन, अजय पोतदार, मेघा पोतदार, वनिता, शुभांगी आप्टे, हार्दिक बोबडे, अभय भागवतकर, स्मिता टेंबे, अंकिता किरवई, भारती पलसोदकर, सुकृत गनोदवाले, रैना पुराणिक, अक्षदा पंडित, आराधना शेष. अस्मिता टेंबे, साक्षी टोळे, अंजली काले, प्रीति शेष, गीता दलाल, भूमिका दलाल धुमाल और लेझिम सीख रहीं हैं।