महाराष्ट्र मंडळ प्रतिवर्ष युवक-युवती परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह जैसे
16-Mar-2022

महाराष्ट्र मंडळ प्रतिवर्ष युवक-युवती परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह जैसे आयोजन कर न केवल मराठी समाज को एकजुट करने क्रियाषील रहता है, बल्कि समाज के समस्त आय वर्ग के परिवारों के युवाओं का सामूहिक विवाह बिना आडंबर, सादगीपूर्ण करता है। इसी तरह सामूहिक उपनयन संस्कार (मांैज), महाषिवरात्रि पर सामूहिक लघु रूद्र जैसे अनुष्ठान कर महाराष्ट्र मंडळ अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता है।