न्यूज़

महाराष्ट्र मंडल में 16 मार्च को मेडिकल कुंडली का आयोजन... विवाह और सेहत से जुड़ी समस्याओं का मिलेगा समाधान

महाराष्ट्र मंडल में 16 मार्च को मेडिकल कुंडली का आयोजन... विवाह और सेहत से जुड़ी समस्याओं का मिलेगा समाधान
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल चौबे कॉलोनी में 16 मार्च को सुबह 9 बजे से मेडिकल कुंडली कार्यक्रम का नि:शुल्क आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए इंदौर की डॉक्टर शिल्पा जोग ने बताया कि इसमें युवक- युवतियों की शादी जोड़ने से संबंधित हर सवालों का जवाब अभिभावकों को दिया जाएगा। मेडिकल कुंडली बनवाने-जुड़वाने के अलावा पत्रिका दोष व निवारण, मंगल दोष, सगोत्र नाड़ी दोष जैसी कई विसंगतियों, शंकाओं और सवालों का कार्यक्रम में समाधान किया जाएगा। 
 
साथ ही डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट, वेट कंट्रोल जैसी शारीरिक विसंगतियों को लेकर भी विवाह योग्य युवकों व युवतियों को मार्गदर्शन दिया जाएगा। केदार कनेक्शंस की डॉक्टर जोग ने बताया यह रायपुर में आयोजित होने वाला पहला नि:शुल्क आयोजन है। इसमें बच्चों की मेडिकल कुंडली बनाई और उनकी मांग के अनुरूप जोड़ी जाएगी।

महाराष्ट्र मंडल में आयोजित यह मेडिकल कुंडली कार्यक्रम रायपुर ही नहीं, बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ में अपनी तरह का यह पहला और अनूठा कार्यक्रम है। यह एक ऐसा आयोजन है, जिसमें सभी समाज के योग्य वर—वधू अपनी मेडिकल कुंडली बनवा सकते हैं।