न्यूज़

समर्थ रामदास स्वामी की पादुकाएं रायपुर में 13-14 को, भक्त कर सकेंगे दर्शन

 समर्थ रामदास स्वामी की पादुकाएं रायपुर में 13-14 को, भक्त कर सकेंगे दर्शन

रायपुर। छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु समर्थ रामदास स्वामी की दिव्य पादुकाएं 13 मार्च को रायपुर लाई जाएंगी। पादुकाएं दुर्ग-भिलाई से रायपुर लाकर तात्यापारा स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों और अनुयायियों के पूजन के लिए रखी जाएंगी।
 
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सांस्कृतिक समिति की प्रिया बक्षी ने समर्थ रामदास स्वामी की पादुका भ्रमण के बारे में बताया कि अगले दिन 14 मार्च को सुबह चौबे काॅलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में समर्थ रामदास स्वामी की पादुकाएं भक्तों के पूजन व दर्शनार्थ रखी जाएंगी। यहां शाम पांच से सात बजे तक कौस्तुभ महाराज का सुमधुर कीर्तन होगा।


 कौन हैं स्वामी रामदास

प्रिया बक्षी ने बताया कि समर्थ रामदास स्वामी छत्रपति शिवाजी के गुरु और रामभक्त हनुमान के अवतार माने जाते हैं। महाराष्ट्र और मराठी भाषियों में स्वामी जी के करोड़ों भक्त हैं। छत्तीसगढ़ में भी समर्थ रामदेव स्वामी से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। प्रिया ने बताया कि मिरज स्थित मठ का जीर्णोद्धार किया जाना है। भक्तों से सहयोग लेने की दृष्टि से स्वामी जी की पादुकाओं के साथ मठ के पदाधिकारी और भक्तगण भ्रमण कर रहे हैं। पादुका भ्रमण, दान- दक्षिणा के बारे में अनुपमा सिन्नरकर (9713678622) से सविस्तार जानकारी ली जा सकती है।