मराठी सामूहिक उपनयन संस्कार 7 जुलाई 2024 को
04-Jul-2024
रायपुर। चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में रविवार, सात जुलाई को सुबह 8:00 बजे से मराठी भाषी सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया है। सचिव व आचार्य चेतन गोविंद दंडवते के नेतृत्व में होने वाले इस आयोजन में रायपुर के अलावा मध्य प्रदेश के युवा भी शामिल होंगे। आचार्य दंडवते ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जारी है। अब तक रायपुर के अलावा धमतरी, कोरबा, भिलाई, दुर्ग और छिंदवाड़ा के बच्चे व युवा अपने परिवार, रिश्तेदारों के साथ शामिल होने के लिए पंजीयन करवा चुके हैं।