कार्यक्रम

एमएमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता 18 से

रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ की खेलकूद समिति द्वारा एमएमपीएल फल्डलाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 से 20 अप्रैल तक किया जा रहा है।  मंडळ के खेलकूद समिति की प्रभारी गीता श्याम दलाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय स्पर्धा में महिला और पुरुष दोनों भाग लेंगे। 
 
गीता दलाल ने बताया कि महिलाओं के लिए मैच शाम 5.30 से 7 बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं पुरुषों के लिए शाम 7 से  10 बजे तक। खेल का आयोजन प्रियदर्शिनी नगर स्थित संत ज्ञानेश्वर स्कूल प्रांगण में होगा। उन्होंने बताया कि खेल का शुभारंभ 18 अप्रैल को शाम 5 बजे किया जाएगा। फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण 20 अप्रैल को शाम 6 बजे होगा।