कार्यक्रम

महाराष्ट्र मंडळ में तंबोला का आयोजन 16 जुलाई को

महाराष्ट्र मंडळ के बूढ़ापारा और तात्यापारा केंद्र और अनूपचंद, त्रिलोकचंद ज्वेलर्स (एटी) की ओर से महाराष्ट्र मंडळ भवन में मनोरंजन का एक और तड़का लगाया जाएगा। आगामी 16 जुलाई को मंडळ में तंबोला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर मंडळ के महिला केंद्र की महिलाओं के साथ अन्य समाजों की महिलाओं में भी उत्साह बना हुआ है। बता दें कि मंडळ द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांग बालिका विकास गृह के सहायतार्थ किया जा रहा है।