कार्यक्रम

मराठी स्पीकिंग क्लास 17 अप्रैल से

रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ की मराठी स्पीकिंग क्लास की तेरहवीं बेच 17 अप्रैल से शुरू हो रही है। यह क्लास रात 9 से 10 तक ऑनलाइन मोड पर संचालित की जाएगी। क्लास की प्रभारी पद्मजा लाड ने बताया कि ऑनलाइन क्लास में रायपुर शहर से बाहर के विद्यार्थी भी शामिल होकर फराटेदार मराठी बोलना सीख सकते हैं।