मिलेट्स कितना हेल्दी और वेल्दी कार्यक्रम 14 मई को
13-May-2023
महाराष्ट्र मंडळ में 14 मई रविवार को शाम पांच बजे मिलेट्स कितना हेल्दी और वेल्दी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे भारत में मिलेट जनक पद्मश्री डॉ खादर वली। वे मिलेट्स के औषधिय गुण, उसकी विशेषताओं के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। विशेष अतिथि के रुप में डिग्री गर्ल्स कॉलेज रायपुर की प्राध्यापिका डॉ. अभया जोगलेकर उपस्थित रहेंगी।